मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, समाज का दर्पण होते हैं पत्रकार : प्रोफेसर नरेंद्र सिंह समाज का दर्पण और दीपक है मीडियाः शहर विधायक प्रदीप बत्रा, रुड़की पत्रकार परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

रुड़की । प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रोफेसर नरेंद्र सिंह ने कहा कि मीडिया जहां समाज का आईना होता है,वहीं यह भारत के चौथे स्तंभ के रूप में भी अपना विशेष स्थान रखता है। उक्त विचार उन्होंने रुड़की के एक होटल में आयोजित रूडकी पत्रकार परिषद(प्रेस क्लब)के निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए। ईदगाह चौक स्थित होटल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रोफेसर नरेंद्र नरेंद्र ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने के साथ-साथ भारतीय संविधान में भी चौथा स्तंभ माना गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार आज जिस क्षेत्र में अपना कार्य कर रहे हैं वह क्षेत्र बड़ा ही कठिन तथा जोखिम भरा है।वह अपनी इच्छाओं को तैयार कर समाज को एक आईना दिखाने का कार्य करते हैं तथा समाज और देश हित के लिए उसके द्वारा किए गए कार्य प्रशंसनीय है।आज पत्रकारों के सामने विभिन्न प्रकार की समस्याएं मौजूद हैं,जिसके लिए हमारी जिम्मेदारी है कि सरकारी स्तर पर उनकी समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की सरकार पत्रकारों के हितों के लिए गंभीर है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा मीडिया समाज का दर्पण और दीपक है। यह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी है। जिसे समाज की हर घटना को निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता के साथ प्रकाशित करना है। उन्होंने कहा कि वह पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे हैं तथा पत्रकार को एक समाज के मार्गदर्शक के रूप में देखते हैं। रुड़की मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वह पत्रकारों की प्रमुख मांग प्रेस भवन को लेकर शीघ्र ही कोई निर्णय लेंगे तथा बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पारित करवाकर उनके लिए भवन की व्यवस्था कराएंगे। कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद,नगर पालिका लक्सर के अध्यक्ष अमरीश गर्ग तथा झबरेड़ा विधायक की धर्मपत्नी वैजयंतीमाला ने भी संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई देते हुए पत्र भी समाज का एक अभिन्न अंग है,जो समाज को जोड़ने करता है। अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि वह पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेंगे तथा सभी नगर के पत्रकारों को एकजुट कर उनकी प्रत्येक समस्याओं के लिए संघर्षरत रहेंगे। समारोह में अतिथिगणों का प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बुके देकर शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।इससे पूर्व मुख्यअतिथि द्वारा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को शपथ दिलाई गई,जिसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी बोर्ड के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। इस मौके पर महासचिव प्रिंस शर्मा,उपाध्यक्ष सचिव शादाब कुरेशी,कोषाध्यक्ष असलम अंसारी,निदेशक तपन सुशील,सुभाष सैनी, मोहम्मद तहसीन, संदीप तोमर, हरिओम गिरी,सुभाष सक्सेना के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एम.हसीन,श्रीगोपाल नारसन,अनवर राणा,सईद कादरी,मोहम्मद इसरार, अली खान,रियाज कुरेशी, दीपक शर्मा,मुनव्वर कुरेशी, विजेंद्र सिंह,अनिल पुंडीर, परवेज आलम,अनिल सैनी, अरशद अली,सलमान मलिक,मनोज जुयाल,नसीम मलिक, विनीत त्यागी,देशराज,सरवर साबरी,अनिल कश्यप,बालेंद्र कुमार,अमर मौर्य,बबलू सैनी,अनिल गोयल,सानू सिंगल,ब्रह्मानंद,वीरेंद्र चौधरी,,सैयद नफीसुलहसन,गौरव वत्स, मुकेश कुमार,राज चंद्रा,योगराज पाल,पियुष शर्मा,पुनीत रोहिल्ला,सुनील पटेल,विशाल यादव,विकास भाटिया,कृष्ण गोपाल,राजेश सैनी,सलीम साबरी,राजेंद्र पाल, दीपक अरोड़ा,अश्वनी उपाध्याय,अहमद कादरी, तौसीफ अली,विपिन कौशिक तथा देशभक्त के साथी अतिथि के रूप में एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह,उप जिला अधिकारी गोपाल सिंह चौहान,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी, मयंक गुप्ता,पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, पार्षद शक्ति सिंह राणा, हाजी सलीम खान,रश्मि चौधरी,अरविंद कश्यप, राजेंद्र चौधरी,रामगोपाल कंसल,जेबी गुप्ता,ठाकुर संजय सिंह,नेत्रपाल सिंह, वीरेंद्र गुप्ता,प्रवीण मित्तल, मांगेराम गर्ग,अविनाश कुमार त्यागी,डा.अशोक चौहान,शुभम शर्मा अनुराग कौशिक सहित अनेक पत्रकार तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share