हर गरीब को मिले भरपेट भोजन: रणविजय सिंह, दिशा शिक्षा प्रेरक ट्रस्ट के तत्वावधान में शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन
रुड़की । दिशा शिक्षा प्रेरक ट्रस्ट के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया,जिसके तहत सैकड़ो लोगो को भोजन कराया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष रणविजय सिंह सैनी ने कहा कि दिशा शिक्षा प्रेरक ट्रस्ट समाज मे रचनात्मक कार्य करके आमलोगों का भला कर रही है।जो बहुत सराहनीय है।ट्रस्ट के संरक्षक एवं साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट ने कहा कि हर व्यक्ति को भरपेट भोजन मिले ऐसी शासन व्यवस्था जरूरी है।उन्होंने दिशा शिक्षा प्रेरक ट्रस्ट द्वारा पहले मेडिकल कैम्प और अब भंडारे के आयोजन को जनकल्याण का पर्याय बताया।ट्रस्ट के अध्यक्ष फिरोज अहमद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि ट्रस्ट आमजन के चेहरे पर मुस्कान लाकर देश और समाज के प्रति समर्पित संस्था है।वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र सिंह व सहारनपुर से आये मौहम्मद रहमान ने भंडारे संचालन में सहयोग दिया।इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा ,मनोज शर्मा,खुशी तथा वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार शर्मा मौजूद रहे।