दुष्प्रचार करने के बजाय शहर के विकास को लेकर सकारात्मक ढंग से सोचा जाए, खुद जनहित में कुछ न करने वाले जनता को भ्रमित करने की न करें कोशिश
रुड़की । कैनाल रोड स्थित कैंप कार्यालय पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा एक वार्ता के दौरान बताया गया कि उनको कल सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि शहर के कुछ तथाकथित लोगों द्वारा अपनी राजनीति को चमकाने हेतु व्यर्थ तथा अर्थहीन बातों को चर्चाओं में लाया जा रहा है। यह मात्र शहरवासियों को भ्रमित करने की दिशा में व्यर्थ कदम है। विधायक ने बताया कि ने बताया कि उनके द्वारा शहर में पिछले 12 सालों से लगातार जनहित के कार्य किये जा रहे है। चाहे वह सड़क चौड़ीकरण का हो, चौराहों का नवनिर्माण का हो या यातायात सम्बधित समेत पानी, बिजली व सरकारी योजनाओं के संचालन तक, सभी का उनके द्वारा भली भांति संज्ञान लिया जाता है। सभी को ज्ञात है कि रुड़की में लगातार जनसंख्या का दबाव बढ़ने के साथ साथ सड़कों पर भीी यातायात का दबाव बढ़ा है। जिसके तहत शहर में कई चौराहों को चौड़ीकरण किया गया। तथाकथित लोगों द्वारा जिस मुद्दे को उठा कर भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा, वहां की आज से तीन साल पहले की वस्तुस्थिति से शहरवासी पूर्ण रूप से भलीभांति परिचित थे। चन्द्रशेखर चौक रुड़की शहर का मुख्य केन्द्र है, वहा पर शहर की सात सड़कें आकर आपस में मिलती है। वहां पर प्रतिदिन स्कूली बसों का लगाने के साथ काफी में स्कूली बच्चों के दुर्घटना होती थी वहां चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति के स्थान पर काफी गंदगी व्याप्त थी, इस बात की भी जानकारी शहरवासियों को थी। इसलिये वहां की गंभीर समस्या को देखते हुए आईआईटी के इंजीनियर एंव ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से सलाह लेने के उपरांत नगर निगम के माध्यम से एक ड्राईग बनवाई गई। जिससे यह समाधान निकल कर आया कि सिविल लाईन आने वाली सड़क से लेफ्ट जोन फी कर दिया जायेगा, जिससे वहां से आने वाले वाहनों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी के चलते शहीद चौक एंव चन्द्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा को एक स्थान पर स्थापित कर दिया गया तथा वहां पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया लेकिन कुछ लोग हमेशा से ही विकास में बाधा डालने का कार्य करते हुए आये है। जिसके तहत उनके द्वारा यह मामला मा० उच्च न्यायालय तक ले जाने का कार्य किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी इस मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया गया, जिससे वह स्थान वर्तमान में भी खाली भूमि के रूप में ही पड़ा है। कई लोग मात्र अपनी राजनीति को चमकाने हेतु इस प्रकरण के माध्यम से शहरवासियों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे है। शहर विधायक ने बताया कि शहीदों के प्रति उनकी हमेशा से ही श्रद्धा रही है। संगठन द्वारा प्रतिमा को पुनः पूर्ववत स्थान पर स्थापित करने की बात करी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह हमेशा से ही संगठन के साथ रहे है,। संगठन मूर्ति को जहां भी स्थापित करना चाहता। हो उनको किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है। वह हर तरीके के संगठन के साथ है। जहां भी मूर्ति स्थापित की जाये बस यातायात के मानकी या यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा न आए इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए।क्योंकि यातायात को सुचरू रूप से चलाने का कार्य हमारा है, शहर हमारा है जिम्मेदारी हमारी है।