वसुंधरा सिंह ने उत्तराखंड को किया गौरवान्वित, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तर पर हिंदी भाषा में हुआ चयन, जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद की छात्रा है वसुंधरा
हरिद्वार । जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद हरिद्वार की कक्षा 10 की बालिका वसुंधरा सिंह ने भारतीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वाधान में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ पीसीआरए नई दिल्ली द्वारा देशभर में तेल व प्राकृतिक गैस संरक्षण विषय पर कराई गई निबंध प्रतियोगिता 2019 में राष्ट्र स्तर पर हिंदी भाषा में उत्तराखंड की मात्र अकेली चुने जाने का गौरव प्राप्त किया है। पीसीआरए ने राष्ट्र स्तर पर चुने जाने पर वसुंधरा सिंह को एक सैमसंग गैलेक्सी टैब व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया है। विभिन्न भाषाओं से राष्ट्र स्तर पर चुने गए 220 प्रतियोगियों की अंतिम परीक्षा अलग-अलग स्थानों पर बंद हॉल में ऑन स्पॉट दिए गए विशेष फ्यूल कंजप्शन एंड क्लियर एनवायरमेंट इन मी पर की गई निबंध प्रतियोगिता में वसुंधरा सिंह ने हिंदी भाषा में राष्ट्र स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय जनपद हरिद्वार राज्य उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है पीसीआरए के सचिव डॉक्टर एम एम कुट्टी ने दिनांक 16 जनवरी 2020 को भारत पर्यावास केंद्र नई दिल्ली में वसुंधरा सिंह को एक लैपटॉप शैक्षिक भ्रमण के लिए जापान ट्रिप तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है वसुंधरा सिंह की इस उपलब्धि के लिए इनके पिता जो कि एक सरकारी अध्यापक है का पूर्ण श्रय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पीसी जोशी उप प्रधानाचार्य श्री त्यागी जी विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका खासकर श्रीमती रंजना सिंह पीजीटी हिंदी को दे रहे हैं उनका कहना है कि विद्यालय स्तर पर कराई गई कड़ी मेहनत एंव प्रोत्साहन इस राष्ट्रीय उपलब्धि का कारण है।