ज्वालापुर में आरा मशीन में फंसकर मजदूर की मौत, काम करते वक्त अचानक आराम मशीन में फंस गया था कुर्ता

हरिद्वार । ज्वालापुर क्षेत्र में आरा मशीन में फंसकर एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है। घटना जीजीआईसी के पास एक आरा मशीन की है। पथरी के गांव एक्कड़ खुर्द का रहने वाला नसीम (57) पुत्र मंगता आरा मशीन पर काम करता था। मंगलवार सुबह नसीम आरा मशीन पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसका कुर्ता अचानक आरा मशीन में फंस गया। देखते ही देखते कुर्ते के साथ वह भी मशीन की चपेट में आ गया। उसकी चीख पुकार सुनकर अफरा तफरी मच गई। अन्य सहकर्मियों ने जैसे तैसे मशीन को बंद कर उसे निकाला। बुरी तरह लहुलूहान हो चुके नसीम को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घाोषित कर दिया। रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरा मशीन की चपेट में आकर मजदूर की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *