मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अधिक से अधिक ऋण वितरित किया जाए, ऋण वितरण करने में आनाकानी करने वाले बैंक प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: प्रदीप चौधरी

रुड़की । जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने आज बीटी गंज मुख्यालय पर सहकारी बैंक की सभी शाखाओं के प्रबंधकों की बैठक ली और उन्हें निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अधिक से अधिक ऋण वितरित किया जाए ताकि युवा स्वरोजगार स्थापित कर सके। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जो भी बैंक प्रबंधक ऋण वितरण करने में आनाकानी करेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी वेतन भी रोका जाएगा और प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाएगी।जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने सभी शाखा प्रबंधकों से कहा है कि वह अपनी अपनी शाखा में डिपॉजिट बढ़ाएं,ऋण अधिक से अधिक वितरित कराए और पूर्व में वितरित किए गए ऋण की वसूली भी जारी रखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत स्वरोजगार योजना के तहत अधिक से अधिक ऋण वितरित कराना चाहते हैं। उनकी योजना है कि पूरे प्रदेश में स्वरोजगार योजना के तहत अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार स्थापित कर सके।इसीलिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण वितरण में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए जो भी पात्र व्यक्ति ऋण प्राप्त करने के लिए बैंक शाखा में पहुंचता है तो उसके सभी डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द पूरे कराए जाएं और उसे इस समय से ऋण दे दिया जाए। स्वरोजगार योजना के तहत वितरित होने वाले ऋण की मासिक प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। प्रदेश में सहकारिता विभाग की मदद से शुरू की गई दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के सशक्तीकरण के लिए पिछले चार साल से ऋण वितरित किया जा रहा है। पहले इसके तहत दो फीसद ब्याज लिया जा रहा था, जिसे अब ब्याज मुक्त कर दिया गया। सरकार का यह कदम किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना भी युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा कि वह समय से बैंक पहुंचे और कामकाज में तेजी लाएं कोई भी फाइल लंबित नहीं होनी चाहिए। जो पुराने ऋण के मामले हैं,उनको निस्तारित करने में भी तेजी दिखाए। जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक/ सचिव सीके कमल ने सभी बैंक शाखाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की ।उन्होंने कहा कि वित्तीय अनुशासनहीनता कती भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी समितियों पर जो भी ऋण वसूली होती है वह दिन के दिन बैंक शाखा में जमा कराई जाए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *