परिवर्तन और चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रुड़की । शिकारपुर स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कक्षा 9 से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन और चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उद्घाटन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ विधि त्यागी ने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों व किशोर स्वास्थ्य के मुद्दों पर विस्तार से बालिकाओं के साथ चर्चा की स्वास्थ्य विभाग से अंजुम ने बालिकाओं को यौन शिक्षा के बारे में जागृत किया कार्यशाला के द्वितीय सत्र में बोलते हुए प्राचार्य अनूप सिंह पुंडीर ने बालिकाओं को किशोरावस्था में जीवन कौशल और निर्णय क्षमता का विकास के संबंध में जानकारी प्रदान की उप प्राचार्य भुवन चंद कुनियाल ने मादक द्रव्यों के सेवन से बचाव के संबंध में बालिकाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉo अनिल कुमार शर्मा रहे इस अवसर पर ओसीन, किरण बिष्ट, रूबी, सीमा शर्मा, अरविंद कुमार सहित सभी बालिकाएं उपस्थित रहे।