कांवड़ियों ने एसआई पर बोला हमला, सिर पर लगी चोट, बीच-बचाव में आए एएसपी के गनर से मोबाइल फोन झपट लिया

बहादराबाद । हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बहादराबाद टोल प्लाजा के यातायात बाधित कर डीजे बजा रहे कांवड़ियों ने टोकने पर सेक्टर प्रभारी एसआई सुधांशु कौशिक पर हमला कर घायल कर दिया। बीच-बचाव में आए एएसपी जितेंद्र मेहरा के गनर से मोबाइल फोन भी झपट लिया। एसआई पर हमला होने पर पुलिस फोर्स ने लाठियां फटकार कर कांवड़ियों को दूर तक खदेड़ दिया। जिसके काफी देर बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हुई। एसआई की तरफ से इस संबंध में रावण डीजे में शामिल कांवड़ियों के खिलाफ लूट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना गुरुवार देर रात टोल प्लाजा के पास घटित हुई। देर रात डीजे लेकर रवाना हो रहे कांवड़ियों के अलग-अलग ग्रुपों ने ठहरकर डीजे पर चल रहे शिवभक्ति के गानों पर थिरकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कांवड़ियों के बीच डीजे के साउंड सिस्टम को लेकर प्रतियोगिता शुरू हो गई। इधर, डीजे बजने के चलते कांवड़ियों की भीड़ भी मौके पर जमा होना शुरू हो गई। देखते ही देखते हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई। जाम की स्थिति पैदा हो गई। सेक्टर प्रभारी एसआई सुधांशु कौशिक तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने रावण डीजे के आगे थिरक रहे कांवड़ियों को डीजे लेकर आगे बढ़ने को कहा तो उन्होंने और अन्य कांवड़ियों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर उकसाना शुरू कर दिया। एकत्र हुई कांवड़ियों की भीड़ ने एसआई पर हमला कर दिया। वहां मौजूद रहे एएसपी जितेंद्र मेहरा के गनर सतीश ने वीडियो बनानी चाही तो उनका मोबाइल फोन भी झपट लिया गया। हंगामा होने पर पुलिस फोर्स पहुंच गई, उसके बाद लाठियां फटकार कर कांवड़ियों को दूर तक खदेड़ा गया। कांवड़ियों को खदेड़ने के बाद ही यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी। हमले में एसआई के सिर पर चोट आई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली, जिसके बाद रावण डीजे में शामिल कांवड़ियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *