पापों- काम, क्रोध, लोभ, मोह मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी जैसे अवगुणों को छोड़ने की प्रेरणा देता है विजयदशमी पर्व, रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने क्षेत्रवासियों को दी विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि दशहरा या विजयदशमी या आयुध-पूजा प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार भारतीय संस्कृति के वीरता का पूजक, शौर्य का उपासक है,व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरे का उत्सव रखा गया है। भगवान श्रीराम ने इसी दिन रावण का वध किया था। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिए इस दशमी को विजयादशमी के नाम से जाना जाता है। दशहरा का पर्व दस प्रकार के पापों- काम, क्रोध, लोभ, मोह मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी जैसे अवगुणों को छोड़ने की प्रेरणा हमें देता है। रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि एक तरह से देखा जाए तो यह कृषि का उत्सव भी है। दशहरे का सांस्कृतिक पहलू भी है। हमारा भारत कृषि प्रधान देश है। किसान अपने खेत में सुनहरी फसल उगाकर अनाज रूपी संपत्ति घर लाता है तो उसके उल्लास और उमंग का ठिकाना हमें नहीं रहता। इस प्रसन्नता के अवसर पर किसान भगवान की कृपा को मानता है और उसे प्रकट करने के लिए वह उसका पूजन करता है। रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि आज शहर से लेकर गांव तक उत्साह का माहौल है जगह जगह है रावण के पुतले बनाए गए हैं जिनका आज शाम को दहन होगा उन्होंने कहा कि आज असत्य पर सत्य की जीत होने के साथ ही रावण के पुतले को जलाया जाएगा। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने शहर व गांव में जगह-जगह आयोजित हो रही रामलीला के मंचन पर खुशी जताई उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए बड़े ही हर्ष और खुशी की बात है कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से हम सब सीख ले रहे हैं। उनके आदर्शों को अपना रहे हैं इसी खुशी में आज जगह-जगह मेले का आयोजन भी हो रहा है। उन्होंने बेहतर व्यवस्थाओं के लिए रामलीला प्रबंध कमेटियों की सराहना और पुलिस प्रशासन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज मेले पर भी बहुत अच्छे इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *