आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती मंदिर स्कूल को सैनिटाइज कराया गया, प्रधानाचार्य ने मेयर का जताया आभार

रुड़की । आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती मंदिर मंगलौर रोड रोड स्थित विद्यालय में मेयर गौरव गोयल ने संपूर्ण विद्यालय का निरीक्षण कर सैनिटाइज कराया।कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के दौरान विद्यालय के माधव भवन,निवेदिता भवन के साथ ही खेल के मैदान,बागवानी,फुलवारी, विद्यालय के वाहनों तथा अन्य उपकरणों को भी सैनिटाइज किया गया तथा कीटनाशक दवाइयों का भी छिड़काव किया गया।मेयर गौरव गोयल का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने कहा कि इनके द्वारा स्कूल को सैनिटाइज कराना एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव विद्यालय में कराया जाना सराहनीय है।मेयर गौरव गोयल ने लोकडाउन के चलते नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड एवं मोहल्लों में नालों की सफाई तथा सैनिटाइजर का कार्य कराया है,उससे नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में मदद मिली है।इस अवसर पर स्वच्छता प्रमुख नरेश कुमार,आलोक सैनी,उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी,कलीराम भट्ट,आशुतोष शर्मा,आनंद कुमार,कुलभूषण,संतोष नेगी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *