इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रुड़की द्वारा नगर निगम को पीपीई किट भेंट की गई, मेयर ने की सराहना
रुड़की । नगर निगम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रुड़की द्वारा दो दर्जन से अधिक पीपीई किट मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा को भेंट की गई। नगर के प्रमुख चिकित्सकों द्वारा नगर निगम को प्रदान की गई किट को स्वीकार करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इससे नगर निगम में कार्यरत लोगों को प्रयोग कर कार्य करने में सुविधा मिलेगी। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने सभी चिकित्सकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनके द्वारा समय-समय पर नगर निगम को किया गया सहयोग सराहनीय है और इन्होंने कोरोना महामारी संकट में नगर निगम को भरपूर सहयोग दिया है।इस अवसर पर डॉक्टर संजय गर्ग,डॉक्टर नवीन अग्रोही, डॉक्टर जोगराज सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।