गन्ना विकास निरीक्षको की टीम ने गन्ना सर्वे कार्य का निरीक्षण किया, खेतों की नपाई की ओर संबंधित किसानों से बातचीत कर उन्हें उन्नत खेती के बारे में जानकारी दें
लक्सर । आज ग्राम कानेवाली में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, गन्ना विकास निरीक्षक बीके चौधरी, समय सिंह , बिजेंदर गिरि की एक संयुक्त जांच टीम द्वारा गन्ना सर्वेक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चतुर सिंह गन्ना पर्यवेक्षक मौके पर सर्वे करते हुए मिले । गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा सर्वे किए गए खेतों की पुनः नपाई करने पर अधिकतर खेत सही पाए गए । इसके उपरांत ग्राम बालावाली ग्राम सैदाबाद में गन्ना सर्वेक्षण कार्यों का निरीक्षण किया गया है। गन्ना विकास निरीक्षक बीके चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि जिन किसानों द्वारा अभी तक अपने घोषणा पत्र नहीं भरे गए हैं वह यथाशीघ्र अपने घोषणा पत्र भरकर गन्ना पर्यवेक्षक को उपलब्ध करा दें। गन्ना किसान अपने खेत की मौके पर जाकर नाप कराने के उपरांत सर्वे दर्ज करा लें । जो किसान अपना घोषणा पत्र नहीं भर पाएंगे वह अपना गन्ना चीनी मिल को सप्लाई नहीं कर सकेंगे । निरीक्षण के दौरान गन्ना पर्यवेक्षक अशोक कुमार, जयकुमार, चतुर सिंह, गन्ना विकास निरीक्षक समय सिंह,बिजेंदर गिरि आदि मौजूद रहे।