एसटीएफ की टीम ने लक्सर में मारा छापा, तीस लाख रुपए की स्मैक लेकर आ रहे लादपुर के युवक को दबोचा, मुकदमा दर्ज

लक्सर । देहरादून एसटीएफ की टीम ने लक्सर पुलिस के साथ मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास छापा मारा। इस दौरान टीम ने करीब तीस लाख रुपये कीमत की स्मैक लेकर आ रहे लादपुर के युवक को दबोच लिया। टीम ने युवक के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। देहरादून एसटीएफ को लक्सर के लादपुर गांव के युवक द्वारा बाहर से स्मैक लाकर क्षेत्र में बेचने की जानकारी मिली थी। एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स की एसआई प्रियंका भारद्वाज के नेतृत्व में एचसीपी बाबू खां, हेड कांस्टेबल प्रताप दत्त शर्मा व सिपाही अनूप नेगी की टीम तभी से युवक की टोह में थी। रविवार को उन्हें पता लगा कि युवक ने मंगलौर में बरेली के युवक से स्मैक ली है, और गांव की तरफ आ रहा है। इस पर टीम लक्सर पुलिस के दारोगा नवीन पुरोहित, सिपाही अनिल चौहान व रणवीर सिंह को साथ लेकर कुंआखेड़ा पिकेट से मौहम्मदपुर बुजुर्ग वाले रास्ते पर पहुंची और छिपकर युवक का इंतजार करने लगी। जैसे ही युवक वहां पहुंचा टीम ने उसे रोक लिया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने मंगलौर में बरेली के युवक से स्मैक खरीदकर लाने की बात स्वीकार की। इसके बाद टीम ने सीओ बीएस चौहान को मौके पर बुलाकर उनकी मौजूदगी में तलाशी ली तो युवक के पास से करीब तीस लाख कीमत की 298 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद टीम युवक को स्मैक के साथ कोतवाली ले आई। एसआई प्रियंका भारद्वाज ने आरोपी शहजाद पुत्र तासीन उर्फ भूरा निवासी लादपुर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसयका मोबाइल फोन व स्कूटी भी सीज कर दी गई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *