वृद्धजनों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना है, राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार । रामराज ग्रामाद्योग सेवा संस्थान, हरिद्वार द्वारा संचालित ’’देवस्य अभिलाषा’’ वरिष्ठ नागरिक गृह, रावली महदूद, हरिद्वार में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस बहुत ही हर्षाेल्लास से मनाया गया। राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में गृह में निवास कर रहे वरिष्ठजनों का सम्मान करते हुए सभी वरिष्ठजनों का तिलक किया गया तथा पुष्प गुच्छ भेंट किये गये। साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठजनों द्वारा गाने भी गाये गये। संस्थान की सचिव श्रीमती संजू द्वारा सभी वरिष्ठजनों को स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन हेतु शुभकामनायें दी गयी। इस अवसर पर संस्थान के प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर सी0 पी0 शर्मा द्वारा सभी वरिष्ठजनों को माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही उनके द्वारा सभी वरिष्ठजनों से कहा गया कि आपकी उम्र में ’’एक्टिव लाइफ’’ से ’’स्वस्थ्य लाइफ’’ का मूलमंत्र बहुत ही काम आयेगा। उनके द्वारा कई ऐसे तरीके बताये गये जिससे वरिष्ठजन अपने शरीर को एक्टिव रखते हुए एक स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं। उन्होने कहा कि आजकल लोग कितने ज्यादा स्वार्थी हो गये हैं कि जिन मां-बाप ने उन्हे पालपोस कर बड़ा किया, उन लोगों ने वृद्धावस्था में उनकी सेवा करने बजाय उन्हे तिरस्कृत करके बाहर छोड़ दिया गया। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठजनों से आह्वान किया कि आप लोग अपने बच्चों द्वारा किये गये कृत्य को ध्यान न रखते हुए अपने जीवन की सेकेण्ड ईनिंग को पूरे जोश और उमंग से भरपूर जिएं। संस्थान की सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना आर्य द्वारा सभी वरिष्ठजनों को भारत/राज्य सरकार के माध्यम से वरिष्ठजनों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में गृह में निवास करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के अतिरिक्त राजेन्द्र शर्मा, अंकित गैरोला एवं नेहा आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में श्री संजय पाल (वीर हनुमन्त स्वीट हाउस, रावली महदूद) एवं श्री अनिल (बीकानेर मिष्ठान भण्डार, शिवालिक नगर) द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *