गंगा एन्क्लेव में मंदिर स्थापना दिवस पर हवन और कलश यात्रा

रुड़की। गंगा एन्क्लेव कॉलोनी के श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर मे प्रति वर्ष की भांति मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष में हवन हुआ जिसमें क्षेत्र की जनता ने पूजा का आनंद लिया जिसमें मंदिर पंडित आचार्य हरीश डिमरी ने क्षेत्रवासियों की कुशलता के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की तत्पश्चात कीर्तन मंडली ने भगवान के कीर्तन गाए। जिसमें क्षेत्र की समस्त जनता उपस्थित थी। जिन्होंने मनमोहक भजनों से प्रभु शिव को प्रसन्न करने की कोशिश की। तथा अपनी व क्षेत्रवासियों की कुशलता की कामना की तत्पश्चात प्रसाद वितरण शुरू हुआ।

लोगों ने भगवान को भोग ग्रहण कर अपनी एवं अपने परिवार की कुशलता की कामना की। जिस में उपस्थित गंगा एन्क्लैव कॉलोनी अध्यक्ष हिम्मत सिंह राणा, मंदिर अध्यक्ष ठाकुर सिंह नेगी, विधायक उमेश कुमार, महिला अध्यक्ष अलका, कुसुम रावत, सोनिया शर्मा, गोपाल घनशाला, मदन चौधरी, पपेन्द़ बिष्ट, सुशील कोटनाला, बलदेव रावत, संतोष नेगी, राजेंद्र रावत, नरेंद्र रावत, सोहन गुसाई ,शेर सिंह, मनवर रौथान, मनवर नेगी, बचन सिंह ,रमेश नेगी, पंकज रावत, यशपाल नेगी, प्रकाश थपलियाल, श्रीमती राखी देवी, रेखा बिष्ट एवं समस्त महिला मंडली आदि भगवान भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *