हरिद्वार कुंभ कोरोना जाँच घोटाला मामले में कांग्रेस ने उपवास रखकर किया विरोध-प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष बोले- राज्य सरकार की नाक के नीचे हुआ घोटाला, होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच

हरिद्वार। कुंभ मेले के दौरान हुई कोविड टेस्ट में गड़बड़ी का मामला अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह उत्तराखंड के तमाम वरिष्ठ नेताओं, कांग्रेस के सभी विधायकगणों के साथ सुभाष घाट गंगा किनारे, हर की पौड़ी पर उपवास पर बैठ कर विरोध जताया। प्रदेश अध्यक्ष के उपवास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोविड टेस्ट फर्जीवाड़े मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। राज्य सरकार की नाक के नीचे यह घोटाला हुआ है और सरकार अधिकारियों की जांच समिति बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। सरकार को मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग से कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि प्रीतम सिंह ने इस मामले पर देर से आवाज उठाने के सवाल पर कहा कि उनकी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन के चलते विरोध करने में देरी हो गयी है लेकिन अभी तो ये विरोध का पहला पड़ाव है, उनका विरोध कब तक जारी रहेगा जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं हो जाती। कार्यक्रम में पहुंची सहप्रभारी उत्तराखंड दीपिका पांडे सिंह, विधायक ने भी कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को कहा कि वह हर वक्त भाजपा के काले कारनामों को उजागर करने तथा उसे लेकर जनता के बीच जाने को हमेशा तैयार रहें।यह भाजपा सरकार जनता से तमाम टैक्स के माध्यम से वसूले गए पैसे को भारी कमीशन लेकर ठिकाने लगाने का कार्य कर रही है। हमें इसके मंसूबे पूरे नहीं होने देना है।उपवास कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल, आदेश चौहान विधायक जसपुर, ममता राकेश विधायक भगवानपुर, डॉ महेंद्र पाल सिंह पूर्व एमपी, रंजीत रावत पूर्व विधायक, सुरवीर सिंह सजवान पूर्व विधायक, राजेंद्र साह पूर्फ विधायक, राजकुमार सिंह पूर्व विधायक, तिलकराज बेहड़ पूर्व विधायक, मेयर अनीता शर्मा, विजय सारस्वत प्रदेश महासचिव, संजय अग्रवाल महानगर अध्यक्ष, संजय किशोर अध्यक्ष देहरादून, लालचंद शर्मा अध्यक्ष जिला देहरादून, रामयश सिंह धर्मपाल सिंह, विमला पांडे, यशवंत सैनी, गरिमा मेहरा दसौनी, रवि कशचप, प्रदीप चौधरी, शुभम अग्रवाल, सतपाल ब्रह्मचारी, शैलेंद्र सिंह, नईम कुरैशी, गुलबीर सिंह, रफी खान, दिनेश वालिया, राजेश रस्तोगी, राजवीर सिंह, महेश राणा, भीम सिंह पवार, रोहतास सैनी, बालेश्वर सिंह, सीपी सिंह, बलजीत सिंह, प्रताप सिंह, पिर्यवृत सिंहब्लाक प्रमुख, सतीश कुमार महासचिव, जटाशंकर श्रीवास्तव, रश्मि चौधरी, अशोक शर्मा, कलीम खान, अंजू द्विवेदी, यशपाल सिंह, बीना कपूर, सपना सिंह, नीलम शर्मा, जितेंद्र सिंह, शशी झा, अंजू मिश्रा, संजय सैनी, सोहेल कुरेशी आदि सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *