भगवान श्री राम इस जग के कण कण में विराजमान: वैभव अग्रवाल, भगवानपुर नगर के शिवाजी बस्ती में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा
भगवानपुर । नगर के शिवाजी बस्ती में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई । यात्रा मनोकामना देवी मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान श्रध्दालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। भगवानपुर नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है। भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए लगभग 500-550 साल तक संघर्ष चला। इसमें सैकड़ों रामभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी। इस मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है। सभी राम भक्तों को इस दिन का इंतजार है जब भगवान श्री राम मंदिर में विराजमान होंगे। नगर प्रचार मंत्री भगवती प्रसाद ने बताया कि हर हिंदू के घर में अक्षत चावल वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर नगर अभियान प्रमुख विक्की पंडित, विपिन चौधरी, चंदन सैनी, गोविंद कश्यप, ऋषभ अग्रवाल, डाॅ अकुंर, पारस सैनी, युयांक, संजय गोयल आदि मौजूद रहे।