भगवानपुर में खाटू श्याम की निशान यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, 551 निशान लेकर नंगे पैर चले भक्त
भगवानपुर । कस्बे में खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को खाटू श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया। ढोल नगाड़ो से साथ चली निशान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। खाटू श्याम के जयकारों के साथ भक्त जमकर झूमे।
बुधवार की सुबह कस्बा भगवानपुर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में सैकड़ों भक्त इकट्ठा हुए। सबसे पहले मंदिर प्रांगण में बाबा खाटू श्याम और हनुमान का गुणगान किया गया। इसके बाद नीरज शर्मा के नेतृत्व में खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव निशान यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से गुजरी। जहां पर भक्तों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। भक्तों ने जगह-जगह हलवा और फलों का प्रसाद भी बांटा। कस्बे में भ्रमण के बाद यात्रा वापस हनुमान मंदिर पहुंची। जहां भक्तों ने बाबा खाटू श्याम को निशान, प्रसाद अर्पित कर अपनी और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रांगण में पहुंचे भक्तों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली भी खेली। यात्रा में सभी भक्त ने खूब जयकारे लगाए और बाबा खाटू श्याम के भजनों पर जमकर झूमे। निशान के रूप में लाए गए ध्वजों को भक्तों ने बाबा खाटू श्याम के आर्शीवाद स्वरूप मानकर अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर लगाया। नीरज शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रागंण में रात्रि कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बाबा श्याम को भोग लगाकर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम में सुबोध राकेश, नरेश धीमान, आशीष धीमान, भगवती प्रसाद, एडवोकेट तरुण बंसल, चंदन सैनी, शुभम शांडिल्य, गगन बंसल, सागर अग्रवाल, प्रियांशु गर्ग, शुभम पंडित, शुभम कुमार, राकेश शर्मा, अकुंश पंडित, संजय बजरंगी, विनोद कश्यप, कमल वर्मा, संजय धीमान, विपिन चौधरी, मयंक त्यागी, ऋषभ अग्रवाल, सुभाष खुराना, मोहित कुमार, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।