शुगर मिल का पेराई सत्र आगामी 27 मार्च को समाप्त किए जाने की घोषणा, मिल बंदी का अंतिम नोटिस चारों गन्ना समितियां को भेजा गया

 

रुड़की । उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र आगामी 27 मार्च को समाप्त किए जाने की घोषणा कर दी गई है। शुगर मिल प्रशासन ने मिल बंदी का अंतिम नोटिस चारों गन्ना समितियां को भेज दिया है। बरसात के कारण इस बार गन्ने की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसके बावजूद बार-बार अपील करने के बाद भी शुगर मिल को पर्याप्त मात्रा में गन्ना नहीं मिल पाया। शुगर मिल द्वारा जिले की चारों गाना समितियों लिब्बारेहडी, इकबालपुर, लक्सर तथा ज्वालापुर को दो नोटिस पहले ही जारी कर कहा गया था कि उनके क्षेत्र में यदि किसानों के पास गन्ना बाकी है तो उसे जल्द से जल्द शुगर मिल को आपूर्ति करने की व्यवस्था करें। अब शुगर मिल द्वारा तीसरा व अंतिम नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि 27 मार्च तक शुगर मिल के पास जितना भी गन्ना होगा उसकी पेराई करने के बाद शुगर मिल का पेराई सत्र समाप्त कर दिया जायेगा। उत्तम शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक अनिल सिंह ने बताया कि इस बार शुगर मिल को गन्ने की आपूर्ति बहुत कम हुई है। जिससे शुगर मिल को काफी हानि उठानी पड़ी है। उन्होंने बताया कि अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। 27 मार्च तक पेराई करने के बाद शुगर मिल का सत्र समाप्त कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *