खानपुर गांव में जीबीवीएम पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन, बच्चों ने प्रस्तुत किए शानदार गीत और नृत्य
रुड़की । खानपुर गांव में स्थित जीबीवीएम पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने किया।
गुरुवार को वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि कहा कि जब तक हम शिक्षा प्राप्त नहीं करेंगे तब तक हम विकास को प्राप्त नहीं कर सकते। समाज में फैली बुराइयों से छुटकारा नहीं पा सकते। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष जोर दिया। कहा कि बिना महिलाओं को शिक्षित किए समाज आगे नहीं बढ़ सकता। विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। वार्षिक उत्सव के दौरान पवन तोमर, मनोज चौधरी, सचिन चौधरी, अरविंद सैनी, अमित गौतम, अवनीश सैनी, संजय धीमान और स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।