बाला सुंदरी मंदिर रुड़की में मां गंगा की मूर्ति की स्थापना के दो वर्ष पूर्ण होने पर विशाल भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं ने लिया मां गंगा का आर्शीवाद
रुड़की । सोलानी नदी शमशान घाट स्थित बाला सुंदरी मंदिर में मां गंगा की मूर्ति की स्थापना के दो वर्ष सम्पूर्ण होने के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें पहुंच भक्तों ने मां गंगा की पूजा अर्चना की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आशु रावत किन्नर द्वारा इस विशाल भंडारे के आयोजन पर सभी आए भक्तों के लिए नव वर्ष की मंगल कामना के साथ उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं कल्याण की कामना की।आचार्य पंडित रमेश सेमवाल,निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा तथा सोलानी नदी शमशान घाट समिति के अध्यक्ष ठाकुर मंगल सिंह ने कहा कि मां गंगा मोक्ष दायनी है और इस मंदिर में मां गंगा की मूर्ति को स्थापित हुए दो वर्ष हो गए हैं,तीसरे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर अनूप शर्मा,करण सिंह,विशाल, कुम्भनी किन्नर,चांदनी,रेखा व तुषार गोयल आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।