कलियर के महमूदपुर में दो पक्षों में हुए विवाद में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कलियर । नगर पंचायत क्षेत्र के महमूदपुर में दो पक्षों में हुए विवाद में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत 17 लोगो के खिलाफ बलवा, गाली गलौज, घर में घुसकर जानलेवा हमला करने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार सुबह महमूदपुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें जमकर लाठी डंडे चले और पथराव भी हुआ। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से 11 लोग घायल हो गए थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवा दिया था।