आरएसएस के पथ संचलन में आकर्षण का केंद्र बने बाल स्वयंसेवक, उत्साह देखकर हर कोई बोला- भारत माता की जय
भगवानपुर । कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक की ओर से पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में बाल स्वयंसेवक आकर्षण का केंद्र बने। बाल स्वयंसेवकों का उत्साह देखकर स्वागत करने वालों ने भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

रविवार को कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन में बाल स्वयंसेवकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कस्बे वासियों ने उनका स्वागत किया। देशभक्ति की भावना उनके अंदर देख हर किसी से सराहना की। कहा कि बाल स्वयंसेवकों के देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है। आकर्षण का केंद्र बाल स्वयंसेवक अयांश अग्रवाल, देव अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, सौरये अग्रवाल,दक्ष अग्रवाल अभिनव कोडा, दक्ष,शिवम अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल आदि बने।