लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रतिकार अवकाश दिए जाने की जिला निर्वाचन अधिकारी से की मांग
रुड़की । अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ हरिद्वार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में प्रथम चरण के मतदान में कार्यरत अध्यापकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य की समाप्ति के बाद जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी से इस अवधि में सार्वजनिक अवकाशों के सापेक्ष प्रतिकर अवकाश प्रदान किए जाने की मांग की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि FST/SST/VST/ मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ने अपने कार्य को निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण तरीके से से बखूबी निभाया है। सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया है कि निर्वाचन अवधि के मध्य जितने भी सार्वजनिक अवकाश थे उन सार्वजनिक अवकाशों के बदले समस्त कर्मचारियों को प्रतिकर अवकाश दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला मंत्री डॉ अभय ढौंडियाल ने कहा कि समस्त कर्मचारी सफल निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यह तो नियम ही है कि जब भी कोई कर्मचारी सार्वजनिक अवकाश में निर्धारित ड्यूटी का निर्वहन करता है तो उसे प्रतिकार देय होता है अतः लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश के बदले प्रतिकर अवकाश दिया जाना चाहिए। हमें उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास भी है कि जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी हमारे इस निवेदन को स्वीकार करते हुए सकारात्मक कार्यवाही करेंगे।