रुड़की में खाटू श्याम के भजन पर देर शाम तक झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से चुलकाना धाम जा रही शोभायात्रा का स्वागत मंडल की ओर से किया गया स्वागत
रुड़की । रुड़की के गणेश चौक पर आयोजित भजन संध्या शुरू होने से पूर्व हरिद्वार से चुलकाना धाम जा रही शोभायात्रा का स्वागत मंडल की ओर से किया गया। इसके बाद भजन संध्या की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित कर की गई। विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व मेयर गौरव गोयल, कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता समेत कई प्रमुख लोगों ने बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद भजन गायक नरेश नरसी और कुमार गौरव समेत अन्य कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में राकेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल,राहुल पाराशर,अंकित मित्तल,प्रिंस शर्मा,गौरव वत्स,अनमोल गोयल, प्रभात प्रजापति, सोनू गोयल,संदीप चौधरी,संदीप कश्यप, अनूप बंसल, राहुल सेठी, शंकर आदि लोग मौजूद रहे।