उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षाविद रजनीश सैनी सम्मानित, पिछले कई वर्षों से अनेक क्षेत्रों में युवाओं को सशक्त और जागरूक करने का कर रहे है कार्य
रुड़की । जिला हरिद्वार की कलियर विधानसभा में स्थित ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज रूड़की अध्यक्ष,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा एवं देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के संरक्षक मुनीश सैनी के द्वारा सर्व समाज हित,शिक्षा, खेलकूद में अति विशिष्ट कार्यों और समाज सेवा के क्षेत्र में कई वर्षों से सराहनीय योगदान करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षाविद रजनीश सैनी को उनकी सामाजिक निष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए”सेवा रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। रजनीश सैनी,प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के रूप में कई वर्षों से सामाजिक उत्थान, निरक्षरता, नशा विरोधी अभियान चला कर समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इस सम्मान के लिए रजनीश सैनी ने ओ.बी.सी मोर्चा सह प्रभारी उत्तर प्रदेश भाजपा मुनीश सैनी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि संगठन उनके संरक्षक में उन्नति की ओर अग्रसर होकर सर्व समाज और देश हित में कार्य कर रहा है।