लक्सर में आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी, टीम ने सभी आठ लोगों पर लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया

 

लक्सर । ऊर्जा निगम के एसडीओ अमीचंद, जेई संदीप कुमार के साथ नितिन कुमार, अली, मुंतजिर, सलमान अली और आस मोहम्मद की टीम ने खड़ंजा में छापा मारकर तालिब, गालिब पुत्र हमीद, शौकीन पुत्र शरीफ, शमीम अहमद पुत्र मजीद के घर में बिजली की चोरी पकड़ी। इसके बाद टीम ने सीधड़ू में कामिल पुत्र शहाबुद्दीन और शहजाद पुत्र बरकत के घर में कटिया डालकर की जा रही बिजली की चोरी पकड़ी। उधर, एसडीओ के साथ जेई अश्विनी कुमार और कर्मचारी मोनू कुमार, नौशाद ने सोसायटी रोड मोहल्ले में छापा मारा। वहां सुखपाल पुत्र टीका सिंह और प्रवीण पुत्र हरिराम के कनेक्शन से सचिन पुत्र सतवीर बिजली चोरी करते मिले। टीम ने सभी आठ लोगों पर लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *