रुड़की में खुफिया विभाग की सूचना पर चालीस पेटी पटाखा बरामद, कार्रवाई से शहर के पटाखा दुकानदारों में मचा हड़कंप

रुड़की । खुफिया विभाग के मुखबिर तंत्र से आबादी के एक अवैध पटाखा गोदाम को पकड़ लिया गया। पटाखों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। कार्रवाई से शहर के पटाखा दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति मची है। अग्निशमन, खुफिया विभाग और पुलिस की ओर से चोरी छिपे रखे जा रहे पटाखों की खेप पर नजर गढ़ी है। दुकान और गोदामों को स्टॉक भी चेक किया जा रहा है।

दीवाली पर करोड़ों रुपये का पटाखा कारोबार शहर में होता है। लाल कुर्ती और नेहरू स्टेडियम में पटाखा बाजार लगता है। इसके अलावा शहर में भी छोटी-मोटी दुकान लगाई जाती हैं। पटाखों के बड़े व्यापार के लिए वैध और अवैध तरीके से पटाखे का भंडारण शुरू हो गया है। लेकिन आबादी क्षेत्र में चोरी छिपे पटाखे की खेप रखी जा रही है जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। ऐसी सूचनाओं के लिए खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर है। खुफिया विभाग से पुलिस को सूचना मिली कि आजाद नगर की म्हाड़ी के पास एक दुकान के पीछे गोदाम है। जहां पर काफी मात्रा में पटाखे रखे हैं। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई। खुफिया विभाग ने पुलिस की मदद से गोदाम पर छापेमारी की और मौके से चालीस पेटियां बरामद की गई। जिनको पुलिस ने कब्जे में लिया है। मौके पर पटाखों का बिल और लाइंसेंस नहीं दिखा पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *