समाज में नशा सबसे बड़ी कुरीति: सुशील राठी, धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

रुड़की । संपूर्ण देश में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वही साई कृपा फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र रुड़की ने भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। नशा मुक्ति केंद्र मे झंडारोहण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, वही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती सभी रोगियों द्वारा भारत माता की जय घोष करते हुए वंदेमातरम के नारे भी लगाए गए।

साईं कृपा फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में गणतंत्र दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ सहकार सुशील राठी ने शिरकत की,उन्होंने झंडारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और नशा मुक्त करने की इस मुहिम को सराहा, उन्होंने कहा कि समाज में नशा सबसे बड़ी कुरीति है, उन्होंने फाउंडेशन की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, उन्होंने साईं कृपा फाउंडेशन के डायरेक्टर विष्णु अग्रवाल से भी नशा के खिलाफ जनपद हरिद्वार में जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए आग्रह भी किया, कार्यक्रम के अध्यक्ष गौतम सचदेवा ने बताया की साईं कृपा फाउंडेशन हमेशा आयुर्वेद चिकित्सा और पंचकर्म चिकित्सा के फायदे जन जन तक पहुंचाएगी, इसी के साथ सबने मिलकर गणतंत्र दिवस मनाया। ज्ञानदीप चौधरी पूर्व कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड ने बताया कि साई कृपा फाउंडेशन में नशे का इलाज संभव है क्योंकि नशा एक मानसिक बीमारी है।

कार्यकम में दीपक पाण्डेय पूर्व प्रदेश संयोजक भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड गीता कार्की जिला मंत्री भाजपा और सहबाज़ ताज, राज कार्की,परवेज,अर्जुन सिंह, आजाद, करन, नवजोत, विनेश, दिनेश, विनोद आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *