झबरेडा पुलिस ने दो अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से चरस,नगदी तथा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद की गई

 

झबरेड़ा । पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान ग्राम सावतवाली के पास हसीन पुत्र शकील निवासी कस्बा झबरेड़ा व जयपाल पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम सावत वली को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब उक्त दोनों अफीम बेचने की फिराक में थे। आरोपियों के पास से चरस,नगदी तथा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, रणवीर सिंह तथा अबुल हसन शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *