रुड़की में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया, लोहड़ी पर्व से परंपराओं को आगे बढ़ाने का मिलता है अवसर

रुड़की । हरमिलाप धर्मशाला में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोहड़ी के गीत गाए गए और एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी गई। कार्यक्रम में कन्याओं का सम्मान किया गया। साकेत कॉलोनी स्थित हरमिलाप धर्मशाला में लोहड़ी पर्व के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला मंडल श्री हरमिलाप दुर्गा मंदिर द्वारा लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नवजात बेटियों को समर्पित नवजात कन्याओं का सम्मान किया गया। साकेत कॉलोनी स्थित हरमिलाप धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर विधायक प्रदीप बत्रा,समाजसेविका मनीषा बत्रा,पूजा नंदा,हरिमोहन कपूर, महेंद्र काला आदि ने लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने नवजात बेटियों को उपहार देकर स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और माता-पिता को सम्मानित करते हुए कहा कि अब बेटे और बेटी के भेदभाव को लेकर समाज की सोच बदल रही है ।बेटियों का जन्म होने पर भी खुशी मनाई जा रही है और बेटियां हर क्षेत्र में माता-पिता और देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर समाजसेविका मनीषा बत्रा ने कहा है कि लोहड़ी अपार खुशी का पर्व है। लोहड़ी पर्व से परंपराओं को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला अध्यक्षा पूजा नंदा ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में माता पिता और देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर सभी ने अग्निअग्नि के चारों ओर खड़े होकर लोकगीत गाए। साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर पंजाबी गीतों पर जमकर थिरके। पंजाबी पारंपरिक परिधान में लोहड़ी पर्व मनाया गया। नए धान के साथ खील, मक्का, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली भी अग्नि में अर्पित की। इस अवसर पर श्यामसुंदर सचदेवा, सुरेंद्र मेंहदीरत्ता, सत्यपाल अरोड़ा, गगन आहूजा, अशोक अरोड़ा,पंकज नंदा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share