चकराता के लोखंडी में सीजन की पहली बर्फबारी, लोगों के चेहरे खिल उठे
देहरादून । उत्तराखंड समेत समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात के बाद निचले इलाकों में कंपकंपी बढ़ गई है। हालांकि, अभी सर्दी और कड़ी परीक्षा ले सकती है। वहीं गुरुवार रात देहरादून के चकराता क्षेत्र के लोखंडी में सीजन की पहली बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे। जबकि पछवा दून में हल्की बारिश होने से किसानों ने राहत महसूस की। लंबे समय से किसान सूखी ठंड पड़ने से परेशान थे। गुरुवार रात में मौसम का मिजाज बदला और चकराता क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हो गई। सुबह जब लोग नींद से जागे चारों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियां देखकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।देहरादून और मसूरी में सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद धूप निकल आई। पौड़ी में हल्की बूदाबांदी के बीच बादल छाए रहे। रुद्रप्रयाग में बादल छाए रहे। कोटद्वार धूप खिली रही।