अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत सरकारी मानदेय प्राप्त पी.टी.ए शिक्षकों को तदर्थ न किए जाने के फैसले से नाराज हुआ अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ: अरविन्द कुमार

 

हरिद्वार । जिला हरिद्वार के अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के लिखित फैसले (मानदेय प्राप्त पीटीए शिक्षक तदर्थ नहीं किए जाएंगे) का विरोध करते हुए नाराजगी जताई। विधानसभा में कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी के प्रश्न के लिखित उत्तर में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी ने पीटीए शिक्षकों को तदर्थ न किए जाने के निर्णय को अशासकीय शिक्षक संघ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि वर्षों से कार्यरत मानदेय प्राप्त पीटीए शिक्षक मात्र ₹10000 में विद्यालय में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। पूर्व की भांति उन्हें भी उम्मीद है कि उनसे पूर्व जो पीटीए शिक्षक तदर्थ हुए उसी कड़ी में उन्हें भी सरकार तदर्थ करेगी। पी टी ए शिक्षकों को तदर्थ किए जाने का प्रश्न जब विधानसभा में उठाया गया तो शिक्षा मंत्री जी का बयान निराशाजनक था। जिला अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मंत्री जी को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि पीटीए शिक्षकों को तदर्थ न किया गया तो शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। जिला मंत्री डॉo अभय ढौंडियाल ने कहा कि वर्षों से लंबी सेवाएं देते आ रहे हैं पीटीए शिक्षकों को सरकार द्वारा तदर्थ की श्रेणी में लाया जाना चाहिए, ये सभी शिक्षक अहर्ताओं को पूर्ण करते हैं। शिक्षक संघ इन शिक्षकों के हित के लिए सदैव इनके साथ है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने फैसले पर पुनः विचार करना चाहिए। इस अवसर पर बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा,सोहनलाल शर्मा, मुकेश कुमार, अलका देवी, राखी कश्यप, ओमपाल सिंह, पूनम शर्मा, विनय वर्मा, रश्मि देवी, नीना रेखी, राजकुमार त्यागी, आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *