भगवानपुर पुलिस ने दबोचा नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी
भगवानपुर । भगवानपुर पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक 30.12.2023 को वादी द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने व शारीरिक सम्बन्ध बनाने के संबंध में तहरीर दी थी। थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास कर ही रही थी कि इसी दौरान पुलिस टीम को आरोपी चुडियाला रोड पर खाद फैक्ट्री के पास कहीं भागने की फिराक में खड़ा हुआ था जिसे पुलिस ने वहीं से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस पकड़े गए आरोपी को अपने साथ भगवानपुर थाने में ले आई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम शोयब पुत्र मुर्तजा निवासी कस्बा शाहपुर भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया है। दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मनसा ध्यानी, हे0का0 306 सुन्दर, का0 139 राजेन्द्र शामिल रहे।