लोक सेवा आयोग ने निकाली सिविल जज की भर्ती, 21 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
हरिद्वार । लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2023 के लिए 16 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है।
चयन के लिए अभ्यर्थी 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लोक सेवा आयोग की बेवसाइट https://psc.uk.gov.in/ कर सकते हैं। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि इसमें सात पद अनारक्षित, चार पद अनुसूचित जाति, एक पद जनजाति, तीन पद अन्य पिछड़ा वर्ग और एक पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। आयु सीमा 22 वर्ष से 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है।