लोहिया के बताए रास्तें पर चलें कार्यकर्ता: चंद्रशेखर यादव, सपा कार्यकर्ताओं ने डा.राममनोहर लोहिया को पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
हरिद्वार । समाजवादी चिंतक डा.राममनोहर लोहिया की 53वीं पुण्यतिथी पर पुल जटवाड़ा स्थित कार्यालय पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि डा.राम मनोहर लोहिया का पूरा जीवन सादगी से परिपूर्ण एवं देश सेवा में समर्पित रहा। उन्होंने देश में गरीबी अमीरी की बढ़ती खाई को पाटने के लिए अहम योगदान दिया। स्वर्गीय लोहिया की समाजवादी विचारधारा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे बढ़ा रहे हैं। अखिलेश यादव ने हमेशा डा.लोहिया के सिद्धांतों और बताए मार्ग का पालन करते उनके विचारों को जमीनी स्तर पर लागू किया। पूर्व प्रदेश महासचिव डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि जीवन पर्यन्त देश के एकीकरण के काम करने वाले डा.लोहिया ऐसी व्यवस्था चाहते थे जिसमें सभी की बराबर की हिस्सेदारी हो। जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी ने कहा कि समाज हित में कार्य करते हुए हमेशा समाजवादी विचाराधारा का दामन रखने वाले डा.लोहिया के विचार आज के दौर में और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। समाजवादी चिंतक डा.लोहिया सभी को समान नजर से देखते थे। सभी को उनके विचारों पर चलते हुए देश व समाज सेवा का संकल्प लेना चाहिए। समाजवादी पार्टी उनके सिद्धांतों को लेकर ही आगे बढ़ रही है। कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता डा.लोहिया के विचारों का अनुसरण करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करें। श्रद्धांजलि देने वालों मं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता काजी चांद, लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश महासचिव श्रवण शंखधर, मौसम अली, नजाकत अली, दिलशाद, कय्यूम अंसारी, जितेंद्र, बिन्दु प्रधान, रविन्द्र चैधरी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।