रुड़की। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की का विधिवत तौर पर शुभारंभ विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। स्कूल को सीबीएसई से मान्यता मिल गयी है। अगले साल से बोर्ड परीक्षा सीबीएसई की ओर से करायी जाएगी। तीन कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू करा दी गई है। सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलाने के लिए सरकार लंबे समय से प्रयास कर रही थी। हर ब्लाक में दो-दो स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय घोषित किया गया था। राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की को भी इसमें शामिल किया गया। स्कूल का शुभारंभ विधिवत तौर पर शुक्रवार को रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। हरेला पखवाड़ा के तहत उन्होंने पौधरोपण किया। कहा कि राज्य सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार काम कर रही है। विधायक बत्रा ने बताया कि अटल उत्कृष्ट स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। इससे पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बुधवार को विधानसभा स्थित कक्ष से ऑनलाइन बैठक में अटल उत्कृष्ट स्कूलों की समीक्षा की। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि कहा कि अच्छी शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। शिक्षा के लिए पलायन न हो इसके लिए राज्य के हर ब्लाक में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय सहित 190 विद्यालय खोले गए हैं। इनमें 797 शिक्षक अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाएंगे। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के जरिए सरकार आम परिवारों को प्राइवेट स्कूलों के समान अंग्रेजी में शिक्षा का अवसर देगी। संपन्न परिवार तो अपने बच्चों को वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक माहौल के लिए तैयार कर लेते हैं लेकिन आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे इसमें पिछड़ते जा रहे हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि अटल स्कूल इस खाई को पाटने का काम करेंगे। इन्हें उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। स्कूलों में पढ़ाई के दौरान ही छात्रों को करियर के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। छात्रों की रुचि के अनुसार ही संबंधित क्षेत्रों में भी पारंगत बनबाने का प्रयास होगा। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के जरिए सरकार आम परिवारों को प्राइवेट स्कूलों के समान अंग्रेजी में शिक्षा का अवसर देगी। संपन्न परिवार तो अपने बच्चों को वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक माहौल के लिए तैयार कर लेते हैं लेकिन आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे इसमें पिछड़ते जा रहे है। स्कूल के प्रधानाचार्य राम मिलन ने बताया कि कक्षा छह, नौ और ग्यारह में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू करा दी गई है। फिलहाल ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। अगली बोर्ड परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से होगी।
Leave a Reply