स्वदेशी दीपावली मनाएं, गरीबों की थाली ‘सजाएं’, भगवानपुर नगर भाजपा के मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने सभी से दीपावली पर स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की
भगवानपुर । भाजपा नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने दीपावली पर स्वदेशी समान खरीदने की अपील करते हुए सभी को आगामी पर्व धनतेरस, दीपावली व भैय्या दूज की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दीपावली स्वदेशी त्योहार है, अत: हमें अपने स्वदेशी व्यापारी भाईयों के त्योहार का भी ख्याल रखना चाहिए। दीपोत्सव को स्वदेशी माध्यमों से मनाकर हर ओर खुशहाली फैलाने में सहभागी बनें। कहा कि देवी-देवताओं की मूर्तियां, दीपक, मोमबत्ती, सजावटी सामान स्वदेशी खरीदे जिससे दीपावली की चमक निखरेगी। पारंपरिक सभ्यता भी जीवंत रहेगी।
उन्होंने कहा कि दीपावली में स्वदेशी खरीदना कोई निराधार देशभक्ति का पाठ नहीं है। हमें सोचना चाहिए कि क्या सात समुद्र पार से आए दीये और पुष्प, दीपावली के मर्म को समझ पायेंगे? पर अगर भावनाओं को दर-किनार भी कर दें, तो यह बात ध्यान देने योग्य है की स्वदेशी खरीदने से, स्थानीय अर्थव्यवस्था एवं हमारे लोकल कुम्हारों, हस्त शिल्पियों एवं किसानों को प्रोत्साहन मिलता है।
कहा कि अपने घर, ऑफिस एवं दुकान आदि को, प्रकाशमय करने हेतु मिट्टी के दीयों का ही प्रयोग करें। मिट्टी के दीये संसार को दैदीप्यमान करके पुन: मिट्टी में मिल जाते हैं और पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करते। प्रेम से ढले हुए दीपक जब आप खरीदते हैं, तो कुम्हारों के घर भी रोशन होते हैं।