चीनी मिल ने 42800 कुंतल गन्ने का इंडेन्ट भेजा, 7 नवंबर से शुरू होगा नया पेराई सत्र

लक्सर । लक्सर चीनी मिल के देहात क्षेत्र के तोल कांटों पर इसी 3 नवंबर, रविवार से गन्ने की खरीद शुरू हो जाएगी। लक्सर मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि इस बार मिल का नया पेराई सत्र 7 नवंबर से शुरू होगा। लेकिन देहात में लगाए गए मिल के तोल कांटों पर 3 नवंबर से गन्ने की खरीद शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 और 4 नवंबर की खरीद के लिए 42800 कुंतल गन्ने की मांग का इंडेंट सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर व अन्य समितियां को भेजा जा चुका है। लक्सर समिति के प्रभारी सचिव सूरजभान सिंह ने बताया कि चीनी मिल से गन्ने का इंडेन्ट आ गया है। खरीद के कैलेंडर के मुताबिक किसानों को गन्ने की पर्चियां जारी की जा रही हैं। इन पर्चियों पर 3 व 4 नवंबर में गन्ने का तोल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share