कलियर । ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो मेडिकल को सील कर दिया गया। एक मेडिकल स्टोर से दवाइयों के सैंपल लेकर लैब भेजा गया और दूसरे मेडिकल पर नोटिस चस्पा कर दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। कार्रवाई के दौरान कई संचालक मेडिकल स्टोर बंद कर चले गए। मंगलवार को मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर और विजिलेंस एफडीए देहरादून संजय सिंह ने टीम के साथ कलियर में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करते हुए दो मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया है। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा ने बताया कि एक मेडिकल स्टोर पर दवा की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई है और कुछ दवाइयों के नमूने लिए गए जांच के लिए भेजे हैं। दूसरे मेडिकल स्वामी के द्वारा मौके पर सही स्पष्टीकरण नहीं दिया है उसको भी सील कर दिया गया। स्पष्टीकरण के लिए दो दिन का समय दिया गया है।
Leave a Reply