Advertisement

पुलिस ने सड़क पर उतर कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को अलर्ट किया, दोबारा से फैल रहा संक्रमण, जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें

रुड़की । कोरोना संक्रमण की दोबारा से बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया। बताया कि संक्रमण दोबारा से फैल रहा है। इसलिए सतर्कता बरतें। जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें। गाइडलाइन का पालन पालन कर खुद, परिवार और समाज को भी सुरक्षित रखें। पुलिस का भी सहयोग कर बेहतर नागरिक की भूमिका निभाएं। रुड़की में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। आमजन से लेकर अब पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों, मेडिकल स्टॉफ को कोरोना चपेट में ले रहा है। रात ग्यारह बजे से नाइट कर्फ्यू लगा है। गुरुवार को एसपी देहात परमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में सिविल लाइंस कोतवाली, गंगनहर कोतवाली और यातायात पुलिस ने सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाला। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण दोबारा से फैल रहा है। इसके मद्देनजर गुरुवार को कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। ताकि शहर में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस दौरान सीओ रुड़की विवेक कुमार, इंस्पेक्टर गंगनहर ऐश्वर्य पाल, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस देवेंद्र सिंह चौहान, इंस्पेक्टर यातायात अखिलेश कुमार, एसएसआई अभिनव शर्मा, प्रदीप कुमार आदि अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *