हरिद्वार । बसपा नेता इरशाद अंसारी और मुकर्रम अंसारी ने कांग्रेस में जाने का फैसला किया है। इरशाद अंसारी कांग्रेस से 2012 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने 2020 में कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। बसपा ज्वाइन करने के दौरान उम्मीद थी कि उन्हें 2022 में पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी। लेकिन बसपा ने टिकट दर्शन शर्मा को दे दिया। इससे नाराज इरशाद अंसारी ने कांग्रेस में वापसी का मन बना लिया है। इरशाद अंसारी का कहना है कि उनके साथ बसपा ने वादाखिलाफी की है। जिसके चलते उन्होंने बसपा को छोड़ दिया है। उनकी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से वार्ता हुई है। उन्होंने अभी समय निर्धारित नहीं किया है। जैसे ही समय मिलता है तो वे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। दूसरी ओर मुकर्रम अंसारी ने बताया वे गुरुवार को देहरादून पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
Leave a Reply