भगवानपुर । शहर और देहात क्षेत्र में बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी लेकिन बाजारों में राजनीतिक चर्चाओं का गर्माहट रहा। अलाव का सहारा ले रहे हैं दुकानदारों ने समीकरण के गुणा-भाग कर संभावित प्रत्याशियों की जीत का दावा किया।
दरअसल बुधवार सुबह से ही बूंदाबांदी के चलते लोग घरों में कैद हो गए। बाजारों में ग्राहक ना पहुंचने पर दुकानदारों ने अलाव जलाएँ। अलाव के पास अन्य दुकानदार भी इकट्ठा हो गए। सभी ने विधानसभा चुनाव की चर्चाओं से बाजार का माहौल गर्म रखा।
विधानसभा चुनाव की रणभूमि में उतरने वाले प्रत्याशी सोशल मीडिया में बेहद सक्रिय
विधानसभा चुनाव की रणभूमि में उतरने वाले प्रत्याशी इस बार सोशल मीडिया में बेहद सक्रिय हैं। वह सोशल मीडिया को अपने प्रचार-प्रसार का हथियार बना रहे हैं। फेसबुक पर पेज, व्हाट्सएप पर ग्रुप बना कर दावेदारी ठोंक रहे हैं। उनकी हर गतिविधि, चुनावी वादे सीधे वोटरों के मोबाइल तक पहुंच रही है।
इससे न सिर्फ उनका प्रचार-प्रसार कम समय में अधिक लोगों तक हो रहा है बल्कि युवाओं का समर्थन भी मिल रहा है।
Leave a Reply