Advertisement

उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिल्ली में बैठक, आज आएगी पहली सूची, कई मौजूदा विधायक का कटेगा टिकट

देहरादून । उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए देहरादून में बीजेपी की अहम बैठक हुई। बीजेपी कोर ग्रुप की इस अहम बैठक में सभी 70 विधानसभा सीटों पर नामों के पैनल तैयार करने पर चर्चा हुई, इसके तहत हर सीट से पार्टी तीन नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कौशिक के मुताबिक, दोनों बैठकों में नामों का पैनल तैयार करने के बाद इसे केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय संसदीय बोर्ड तीन नामों के पैनल पर विचार करने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा करेगा। बता दें कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने आज नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय भाग लेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति और प्रत्याशियों को लेकर चर्चा होगी। जिसके बाद बीजेपी उत्तराखंड के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। ऐसे में जिन विधायकों को अपना टिकट कटने का अंदेशा है, उन्होंने लॉबिंग शुरु कर दी है। शुक्रवार को कई विधायक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के डिफेंस कालोनी स्थित आवास पर मिले। इस दौरान विधायकों ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से पैरवी करने का अनुरोध किया। बैठक में शामिल विधायकों में पौड़ी के मुकेश कोली, टिहरी के धन सिंह नेगी, लैंसडौन के दिलीप सिंह रावत, प्रताप नगर से विजय सिंह पंवार शामिल थे। उनके अलावा भी कुछ अन्य विधायकों में त्रिवेंद्र से चर्चा की। सियासी हलकों में इस मुलाकात के सियासी मायने टटोले जा रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर विधायकों की गोलबंदी के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, टिकट कटने को लेकर आशंकित विधायकों ने हाथ मिला लिए हैं और अब पार्टी नेतृत्व पर एकजुट होकर अपनी उम्मीदवारी को लेकर दबाव बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *