Advertisement

कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने चुड़ियाला, खेलपुर और किशनपुर में जनसंपर्क कर मांगा सर्मथन, कहा जनभावनाओं के अनुरूप किए गए कार्य

भगवानपुर । कांग्रेस विधायक ममता राकेश लगातार डोर टू डोर जाकर लोगों से संवाद कर रही है। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से मिल रहा है। मंगलवार को विधायक द्वारा क्षेत्र के कई गांवों में डोर टू डोर जाकर कांग्रेस के लिए मतदान की अपील की गई। उन्होंने विकास कार्यों की प्राथमिकता भी ग्रामीणों को गिनाई। चुड़ियाला, खेलपुर और किशनपुर गांव में विधायक ममता राकेश ने कहा कि विकास कार्यों के लिए वह हर क्षेत्र में संघर्ष करती आई है। विधानसभा में भगवानपुर के लिए समय-समय पर आवाज उठाई गई। लेकिन विकास विरोधी सरकार ने उनकी आवाज दबाने का कार्य किया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जो भी कार्य किसी तरह से वंचित रह गए हैं उनकों कांग्रेस के शासन में पूरा किया जाएगा। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से होकर ही मुख्य धारा जाती हैं। उनके क्षेत्र में किसानों के खेतों तक सड़क पक्कीकरण का कार्य किया गया। इस दौरान रामेश्वर, दुष्यंत त्यागी, रियायत चैयरमैन, उदय त्यागी ब्लाक अध्यक्ष, प्रदीप त्यागी, पप्पू नम्बरदार, जीशान अली, डीम्पल त्यागी, मारूप, नीरज त्यागी, अंकुश परमार, टिटू चौधरी, कामेश्वर, पहल सिंह, पाल्ला सैनी, विजेन्द्र कश्यप, अजय कश्यप, हरिराम कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, रियायत चैयरमैन, लुकमान, नाथीराम कश्यप, अमित कुमार, सोनू कुमार, आकाश, जमील, एडवोकेट हिमांशु कश्यप, एडवोकेट सुहैल, कमला कश्यप, ऊषा कश्यप, बिजेश कश्यप, शुसील कश्यप, पल्टूराम, अनुज कटारिया, राजेश कुमार, कर्म पाल, नेकीराम, दिनेश कुमार, मुकर्रम अली, रामानंद, विपिन कटारिया, जय कुमार, संजय, प्रकाश चंद, सुभाष, नेकीराम, हरिदत्त, नाथीराम, धर्म विर, राजेश कुमार, नरेश चौधरी आदि लोग मोजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *