रुड़की । बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने धरना दिया। सरकार को महंगाई रोकने में नाकाम बताया गया। महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से चंद्रशेखर चौक पर धरना दिया गया। महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। डीजल भी इसी तर्ज पर बढ़ रहा है। रसोई गैस सिलेंडर एक हजार रुपये के करीब पहुंच गया है। आम जरूरत की हर चीज महंगी हो रही है। सरकार महंगाई पर काबू नहीं पाती है तो जनता के लिए आने वाले समय में समस्या और बढ़ेगी। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को लेकर गंभीर नहीं है। देवेंद्र प्रताप सैनी ने कहा कि गरीबों को लेकर सरकार की नीति नहीं है। इस दौरान पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी, उम्मेद गाजी, हेमेंद्र चौधरी, शिव कैलाश शर्मा, सुनील कश्यप, मकसूद हसन, नासिर, श्रवण गोस्वामी, जसविंद्र सिंह, कमलेश, भूषण त्यागी, रईस अहमद, चंद्रभान स्नेही आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply