Advertisement

भगवानपुर पुलिस ने दस लाख रुपए की स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, फुटकर में बेचता था स्मैक

रुड़की । भगवानपुर पुलिस ने करीब दस लाख रुपए की स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फुटकर में स्मैक लाकर उसे थोड़ी मात्रा में बेचने का काम करता है।सोमवार को तहसील स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि नशे पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत भगवानपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम शाहपुर में इकलाख के घर पर भारी मात्रा में स्मेक है। सूचना पर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो इकलाख के घर से उसकी निशानदेही पर 123.50 ग्राम स्मेक, 1 डिजिटल तराजू व 13300 रुपए नगद बरामद हुए। आरोपी इकलाख ने पूछताछ में बताया कि उसने खुबबनपुर भगवानपुर निवासी अलीम व उसके छोटे भाई गफ्फरी से स्मेक खरीदी थी और वह उस स्मेक को गांव में छोटी-छोटी बिट बनाकर बेचता है। अब भी उसने इसमें से 13300 की स्मेक बेच दी। पुलिस ने बताया कि बरामद स्मेक की कीमत करीब दस लाख के लगभग होगी। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, कॉन्स्टेबल सुधीर चौधरी, आनंद सिंह, विनय थपलियाल लाल सिंह और सीमा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *