रुड़की । लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील राठी के नेतृत्व में समिति की प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने उत्तम चीनी मिल, लिब्बऱहेड़ी में चीनी मिल प्रबंधन से किसानों को वर्तमान में हो रही समस्याओं को लेकर वार्ता की, सुशील राठी ने कहा कि समिति क्षेत्र के गन्ना किसानों का इंडेंट अधिक भेजा जाए, क्योंकि क्षेत्र में अभी बहुत गन्ना खड़ा हुआ है और अब गर्मी का समय आ गया है जिस कारण गन्ना छिलाई करने में दिक्कतें आ रही हैं, सुशील राठी ने कहा कि क्षेत्र के गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, मिल प्रबंधन इसका पूरा ध्यान रखे,सुशील राठी ने कहा कि प्रदेश के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए, प्रत्येक किसान का गन्ना चीनी मिल में चला जाए और किसी भी किसान का गन्ना चीनी मिल में जाने से ना रह जाए, मिल महाप्रबंधक लोकेंद्र सिंह लांबा ने कहा कि हम किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने देंगे तथा सभी किसानों का गन्ना लेकर ही चीनी मिल को बंद किया जाएगा, उन्होंने समिति प्रबंधन को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, अतिरिक्त बॉन्ड चलाने पर भी सहमति बनी, इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशीष नेगी, सचिव प्रभारी मोहम्मद अनीस, समिति के संचालक प्रेम सिंह, अनिल कुमार, ओमपाल, राजदीप सिंह, बिट्टू चेयरमैन, उत्तम चीनी मिल के महाप्रबंधक लोकेंद्र सिंह लांबा, गन्ना प्रबंधक अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे!
Leave a Reply