Advertisement

किसानों को ईख की फसल की बुवाई और फसल के अच्छे उत्पादन के बताए गए उपाय, हरजोली जट में गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन

रुड़की / मंगलौर । मंगलवार को गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी हरिद्वार के तत्वाधान में ग्राम हरजोली जट में गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। गन्ना गोष्ठी का उद्घाटन बीके चौधरी सीडीआई हरिद्वार ने किया। इस दौरान बीके चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में किसानों को संतुलित खाद का प्रयोग करना चाहिए। अधिकाधिक खाद के प्रयोग से जमीन की उर्वरा शक्ति का विनाश हो रहा है। उन्होंने बताया कि फसल चक्र अपनाकर रोग, कीटों के प्रकोप को कम किया जा सकता है। वर्तमान समय में सहफसली खेती लाभ कर सिद्ध हो सकती है इसे अपनाकर अधिक से अधिक किसानों को सहफसली खेती अपनाकर , आमदनी को दोगुना किया जा सकता है। गन्ना विकास निरीक्षक किरण पाल सिंह द्वारा पेडी प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। गन्ना विकास निरीक्षक सुरेश पवार द्वारा गन्ने में लगने वाले रोग एवं कीट के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सुरेंद्र सिंह द्वारा पौधशाला स्थापन एवं उनके रखरखाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई किसान गोष्ठी में मुख्य रूप से सुरेश कुमार सुरेंद्र सिंह जयप्रकाश , यशपाल अनुज कुमार जोगिंदर सिंह विश्वास वर्मा हंसराज सुभाष कुंडली सुनील कुमार योगेंद्र कुमार राजपाल जितेंद्र कुमार विजेंद्र सिंह ओमपाल, बिट्टू कुमार ,हरपाल, सिंह सुमित कुमार ,राजीव कुमार, बसंत कुमार ,भारतवीर मांगेराम, बसंत लोहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *