Advertisement

विजेताओं को सम्मानित किया गया, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक – एक रूडकी में 51 वीं देहरादून संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह

रुड़की । केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -1 रूडकी में 51 वीं देहरादून संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन समारोह संपन्न हुआ । इन खेल प्रतियोगिताओं में देहरादून संभाग के करीब 25 केंद्रीय विद्यालयों के जूडो, ताइकवांडो, कबड्डी तथा शूटिंग के 150 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफ़ेसर मुकेश बरुआ, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, आई आई टी, रूड़की उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्राचार्य वी के त्यागी ने पुस्तक देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।।मुख्य पर्यवेक्षक केंद्रीय विद्यालय लैंस डाउन की प्राचार्या श्रीमती उर्मिला रही ।अपने औपचारिक स्वागत संबोधन में प्राचार्य वी के त्यागी ने कहा कि विभिन्न प्रकार के खेलों की क्रियाएं हमारे लिए बहुत प्रकार के सकारात्मक अवसर लाती है।विद्यालय ने 51वीं देहरादून सम्भाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता – 2022 में ताइकवांडो, जुडो, कबड्डी तथा शूटिंग के यू-14, यू-17 तथा यू-19 के बालक वर्ग की मेजबानी की, जिसमे कुल 148 खिलाडियों ने भाग लिया |इस प्रतियोगिता के परिणाम निम्नांकित रहे :ताइकवांडो में यू-14 ( 29 -32 केजी) वर्ग में केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के श्रेय किमोथी ने स्वर्ण पदक, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -1 रूडकी के मयंक कुमार ने रजत पदक, तथा केंद्रीय विद्यालय ओ एल एफ देहरादून के रवि ने कांस्य पदक प्राप्त किया |ताइकवांडो में यू-17 ( 45-48 के जी) वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -1 रूडकी के मोहम्मद ज़की ने तथा इसी विद्यालय के यू-17 ( 48-51 केजी) वर्ग में हरीश गोडियाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया |ताइकवांडो में यू-19 ( 48-51 केजी) वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत के पंकज सिंह पंवार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा केन्द्रीय विद्यालय हल्द्वानी प्रथम पाली के कुणाल परिहार ने रजत पदक प्राप्त किया |जुडो में यू-14 ( -25 केजी) वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -1 रूडकी के अंश रावत तथा (-30 केजी) वर्ग में निहाल घवारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि (-35 केजी) में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -2 रूडकी के अभय ने रजत पदक प्राप्त किया |जुडो में यू-19 ( -50 केजी) वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -1 रूडकी के मेघ रावत तथा (-60 केजी) वर्ग में निशांत सिंह रावत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि (-55 केजी) में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -1 रूडकी के ही अंकित कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया तथा इसी वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -2 रूडकी के विनय सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया |कबड्डी में यू-17 बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय ओ एल एफ देहरादून ने स्वर्ण पदक, केंद्रीय विद्यालय न 2 हाथीबडकला देहरादून ने रजत तथा केंद्रीय विद्यालय आई आई पी देहरादून ने कांस्य पदक प्राप्त किया |शूटिंग में यू -14 में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -1 रूडकी के अंशुल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा यू-17 में केंद्रीय विद्यालय आई टी बी पी, देहरादून, प्रथम पाली ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया |शूटिंग में यू -19 में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -1 रूडकी के अमन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा इसी विद्यालय के पंकज सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया |मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर मुकेश बरुआ, आई आई टी, रूड़की के साथ मेजबान प्राचार्य वी के त्यागी ने स्पोर्ट्स मीट क्लोज करने की घोषणा की । विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि ने सभी खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहाँ आकर उनको भी अपना बचपन याद आ गया । किसी भी खेल में रुचि, पूरे विश्वभर में पहचान और जीवन भर के लिए उपलब्धी प्रदान कर सकता है। उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने अपने धन्यवाद् ज्ञापन में कहा कि खेलों में रुचि रखने वाले एथलीट अपने सबसे अच्छे प्रयासों के साथ खेलते हैं, चाहे फिर वो हारे या जीतने से वंचित रह जाए, पर वे कभी भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों को करना नहीं छोड़ते। वे अपने खेल के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ नियमित अभ्यास करते हैं।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम कुमारी तथा श्रीमती बीना कर्णाटक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *